हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ दौड़ा कुल्लू, DDMA ने 3 वर्गों में करवाई दौड़ - कुल्लू में आपदा प्रबंधन के प्रति

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कुल्लू में महिला, पुरुष और वरिष्ठ वर्ग के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था. मैराथन के जरिए लोगों को आपदा प्रबधंन और नशे के खिलाफ जागरुक किया गया.

mini marathon organised in kullu

By

Published : Oct 7, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:14 PM IST

कुल्लूः जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार सुबह कुल्लू में आपदा प्रबंधन के प्रति आम लोगों को जागरुक करने और नशे के विरुद्ध संदेश देने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया.

बता दें कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, पुलिस, होमगार्ड, अन्य विभागों और संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस मिनी मैराथन में तीन अलग वर्गों में बड़ी संख्या में युवाओं के अलावा वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया. महिला वर्ग में मेनका, पुरुषों में रमेश और वरिष्ठ नागरिकों में हेम सिंह पहले स्थान पर रहे.

वीडियो.

जिलाधीश एवं डीडीएमए की अध्यक्ष डा. ऋचा वर्मा ने तीनों वर्गों के विजेताओं को नकद पुरस्कार, मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. अलग-अलग वर्गों में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय 3000 और तृतीय पुरस्कार में 2000 रुपये के अलावा चौथे से दसवें स्थान पर रहे धावक-धाविकाओं को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये दिए गए.

वीडियो.
Last Updated : Oct 7, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details