आनी/कुल्लूःआनी खंड की 37 पंचायतों में मनरेगा के तहत करोड़ों का विकास कार्य किए जा रहे हैं लेकिन कुछ पंचायतों में गांव के लोगों को काम नहीं मिल रहा है.
मनरेगा में आवेदन करने पर नहीं मिला कार्य
हिमाचल किसान सभा सचिव गीताराम ने कहा कि ग्राम पंचायत कोहिला में 48 मजदूरों को मनरेगा में काम करने के लिए सूची जारी की गई थी, लेकिन मनरेगा के तहत आवेदन किए गए कार्य पर काम नहीं मिला है. अपनी इस मांग को लेकर कोहिला पंचायत के लोग खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में गए जहां पर बीडीओ ने मांग नहीं सुनी है.
लोगों ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग
किसान सभा व पंचायत कोहिला के मनरेगा में काम करने के लिए आवेदन किए गए लोगों ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है. वहीं, उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम आनी को भी लिखित ज्ञापन भी सौंपा.
मजदूर दिवस पर बीडीओ कार्यालय का करेगा घेराव
किसान सभा ने कहा कि मनरेगा कार्य मे आनी ब्लॉक सबसे अव्वल है परंतु गांव में मजदूरों को कोई काम नहीं मिल रहा है. किसान सभा ने निर्णय लिया है कि 1 मई मजदूर दिवस के दिन बीडीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा और मनरेगा के कार्यों में हो रही धांधलियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:SSC हमीरपुर की भर्तियों पर छाया संकट, कोरोना काल में परीक्षाएं करवाना होगा मुश्किल