कुल्लू: कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले में साल 1962 से लेकर अभी तक मातृभूमि की रक्षा करते हुए 19 जवान शहीद हुए हैं. इन 19 जवानों ने देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन (State Government and District Administration) इन शहीद जवानों को भूल गई है.
इन सभी शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए बुधवार को कुल्लू जिले की विभिन्न 15 पंचायतों के लोगों ने ढालपुर स्थित रथ मैदान से लेकर उपायुक्त कार्यालय (Deputy Commissioner Office) तक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन (Memorandum To State Government) भेजकर सभी शहीद जवानों को सम्मान दिलाने की मांग रखी गई है.
इस मौके पर कुल्लू की खराहल घाटी के शहीद जवान बालकृष्ण (Martyr Jawan Balkrishna) के पिता महेंद्र सिंह के अलावा गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी, जां पंचायत के प्रधान विजेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति में 1962 से लेकर अभी तक 19 जवान देश सेवा में अपने प्राण गंवा चुके हैं. हैरानी की बात है कि आज तक सरकार और जिला प्रशासन ने इन सभी शहीदों के नाम पर किसी स्थान का नामकरण तक नहीं किया है और न ही किसी शहीद का स्मारक बनाया है.