हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'चौकीदार' को सुनने के लिए लोगों को करना पड़ा इंतजार, PM मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

मुख्यालय सुल्तानपुर में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी बीच मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को भी सुना गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 31, 2019, 8:30 PM IST

कुल्लू: जिला के मुख्यालय सुल्तानपुर में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी बीच कुल्लू भाजपा मंडल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को झंडा वितरण किया गया.

बता दें कि कुल्लू सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को भी सुना गया और पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों में झंडे लगाने के बारे में भी कहा गया. हालांकि पहले ये कार्यक्रम सुबह के समय रखा गया था, लेकिन बाद में उसे शाम के समय आयोजित किया गया.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए बूथ स्तर पर बैठ गए हैं और सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने घरों पर झंडा भी लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब बूथ स्तर तक सभी नेता भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं, ताकि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा की जीत की सुनिश्चित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details