कुल्लू: प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा है कि भांग के नाम पर पर्यटन नगरी मणिकर्ण को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भांग की खेती के बारे योजना बनाई जाए.
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि इस मामले में कार्य चल रहा है और शीघ्र घाटी को पर्यटन हब बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग घाटी को बदनाम करने में जुटे हैं उन्हें आगाह किया जाता है कि बाज आएं. वे यहां घाटी के कसोल में कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि घाटी के हर गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है और पर्यटन की हर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले में न्यायालय ने जो निर्णय दिया है वह स्वागत योग्य है और राम मंदिर के ताले सबसे पहले राजीव गांधी ने 1986 में खुलवाए थे और नरसिम्हा राव ने उसके बाद यहां पूजा की थी.