मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 6 जनवरी तक मनाए जाने वाले पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. मिनी सचिवालय में विंटर कार्निवल 2020 की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने की.
बैठक में 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक मनाए जाने वाले कार्निवल को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में सभी सदस्यों से विंटर कार्निवल को और अधिक अच्छा बनाने के लिए सुझाव मांगे गए.
कार्निवाल की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि विंटर कार्निवल 2020 की तैयारियों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया और सभी सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए कि किस तरह विंटर कार्निवल को अच्छा मनाया ला सकता है.