कुल्लू: 73वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिला प्रशासन ने इस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समारोह की तैयारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.
डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और रोवर्स एंड रेंजर्स की टुकड़ियां भव्य परेड में भाग लेंगी. समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थाओं के कलाकार देशभक्ति व लोक नृत्य प्रस्तुत करके जनसमूह का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इस अवसर पर मार्शल आर्ट्स की विधा गो-ज्यू-रू कराते-डू जैसे रोमाचंक खेल का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
डीसी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला स्तरीय समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए आयोजन स्थल पर पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए. मुख्य मंच के अलावा दर्शकों को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.