हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 73वें स्वतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - आजादी

कुल्लू जिला प्रशासन ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा.

बैठक के दौरान डीसी कुल्लू

By

Published : Aug 5, 2019, 10:39 AM IST

कुल्लू: 73वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. जिला प्रशासन ने इस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समारोह की तैयारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और रोवर्स एंड रेंजर्स की टुकड़ियां भव्य परेड में भाग लेंगी. समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थाओं के कलाकार देशभक्ति व लोक नृत्य प्रस्तुत करके जनसमूह का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इस अवसर पर मार्शल आर्ट्स की विधा गो-ज्यू-रू कराते-डू जैसे रोमाचंक खेल का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

डीसी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला स्तरीय समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए आयोजन स्थल पर पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए. मुख्य मंच के अलावा दर्शकों को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-क्लास थ्री और फोर में भर्ती के लिए बदलेंगे नियम, जल्द कैबिनेट में होगा फैसला

ऋचा वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है. इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना हरेक नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और कुल्लूवासियों से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की.

वहीं, ऋचा वर्मा ने शिक्षण संस्थानों व स्वयं सेवी संस्थाओं से कहा कि आजादी के इस महापर्व के उपलक्ष्य में सामाजिक बुराईयों विशेषकर नशे को समाज से समाप्त करने से संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए. समाज को जागरूक करने के लिए आईसी और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जा सके.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस MLA विनय ने जयराम सरकार पर जड़े आरोप, बोले- BJP सिर्फ अपने ठेकेदारों को पहुंचा रही लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details