कुल्लू: पहाड़ी पर्यटन स्थलों की वहन क्षमता के आकलन व इससे संबंधित विभिन्न गतिविधियां और स्थानीय पर्यावरण पर इनके प्रभाव के संबंध में एक बैठक का अयोजन किया गया. बैठक जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण एवं विकास संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित की गई थी. बैठक में क्षेत्रीय केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों भाग लिया.
क्षेत्रीय केंद्र के संयोजक इंजीनियर आरके सिंह ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर पर्यटन उद्योग के प्रसार के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन से संबंधित कई मुद्दे सामने आ रहे हैं. इन पर्यटन स्थलों के लिए एक वृहद, दीर्घकालीन और समग्र नीति की आवश्यकता है.