कुल्लूः पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण- 2 की ओर से रविवार को मणिकर्ण घाटी के ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया. एनएचपीसी द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत रतोचा गांव के ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की गई. मेडिकल कैंप में 3 लोगों की आंखों के ऑपरेशन किए गए. साथ ही अन्य ग्रामीणों की आंखों की जांच कर मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गई.
कुल्लू में निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित, ग्रामीणों ने कराई स्वास्थ्य की जांच - medical camp organized in kullu
पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण की ओर से मणिकर्ण घाटी के ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया. मेडिकल कैंप में 3 लोगों की आंखों के ऑपरेशन किए गए. साथ ही अन्य ग्रामीणों की आंखों की जांच कर मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गई.
![कुल्लू में निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित, ग्रामीणों ने कराई स्वास्थ्य की जांच medical camp organized in Kullu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5845541-880-5845541-1580012120167.jpg)
NHPC 2 ने मेडिकल कैंप का किया आयोजन
एनएचपीसी चरण- 2 के डिप्टी जनरल मैनेजर एनके जैन ने बताया कि एनएचपीसी सामाजिक सरोकार के तहत समय-समय पर लोगों के हित के लिए कदम उठाती है. लोगों को मेडिकल कैंप सहित कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती है. इससे पहले भी लाडा प्रभावित क्षेत्रों में परियोजना प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों के लिए विकास कार्य किए गए हैं. स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए भी विशेष तौर पर मदद दी जाती है.
वीडियो.
ये भी पढ़ेंः50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस : हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान