कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित जिला आयुर्वेद विभाग ने धन्वंतरि जयंती का आयोजन किया. इस अवसर पर विभाग ने हवन कर धनतेरस के मौके पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की.
कुल्लू में धन्वंतरि जयंती पर जांचा गया लोगों का स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग ने लगाया फ्री कैंप - दीर्घायु के लिए आयुर्वेद
आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार इस बार धन्वंतरि जयंतीको राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस साल राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का मुख्य विषय 'दीर्घायु के लिए आयुर्वेद' रखा गया है.
धन्वंतरि जयंती के मौके पर जिला जिला आयुर्वेदिक अस्पताल ने कुल्लू परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने डॉक्टर्स से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. वहीं, लोगों के रक्तचाप, मधुमेह समेत अन्य बीमारियों के फ्री-टेस्ट कर दवाईयां बांटी गई.
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार धन्वंतरि जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस साल राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का मुख्य विषय 'दीर्घायु के लिए आयुर्वेद' रखा गया है.