कुल्लू घाटी में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से 25 सड़कों पर आवाजाही बंद - कुल्लू
मौसम विभाग ने आगामी 16 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है. प्रशासन ने बारिश-बर्फबारी के दौरान नदी-नालों के आसपास भी न जाने की हिदायत दी है.
कुल्लू में भारी बर्फबारी
कुल्लू: कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों और लाहौल घाटी में फिर ताजा हिमपात हुआ है. मौसम के लगातार खराब रुख को देखते हुए कुल्लू और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 16 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई है. प्रशासन ने बारिश-बर्फबारी के दौरान नदी-नालों के आसपास भी न जाने की हिदायत दी है. दो दिनों से खराब मौसम के बाद गुरुवार को सोलंगनाला में 15 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई. बर्फबारी और बारिश से जिले में 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है.
उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि मौसम के बदलते रुख को देखते हुए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है.