हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बबेली नेचर पार्क में लोगों के सहयोग से बनेगा शहीदी स्मारक, वीर शहीदों के नाम होंगे अंकित - डीसी कुल्लू यूनुस

कुल्लू के बबेली नेचर पार्क में लोगों के सहयोग से शहीदी स्मारक का निर्माण किया जाएगा. स्मारक के लिए भूमि की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है.

बबेली नेचर पार्क

By

Published : Feb 18, 2019, 9:07 PM IST

कुल्लू: बबेली नेचर पार्क में शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूमि संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ये शहीद स्मारक पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा और इसकी भव्यता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

डीसी कुल्लू यूनुस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मारक का निर्माण कुल्लू जिला के लोगों में शहीदों के सम्मान की भावना को लेकर किया जा रहा है. जिला में अभी तक इस प्रकार का कोई स्मारक नहीं है. शहीदी स्मारक में कुल्लू जिला के वीर शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे ताकि लोग शहीदी दिवस के अवसर पर देश के शहीदों के साथ-साथ अपने क्षेत्र से देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बहादुर सैनिकों को भी श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें. डिसके लिए शहीदी स्थल एक उपयुक्त स्थल साबित होगा.

बबेली नेचर पार्क

यूनुस ने बताया कि शहीदी स्मारक के निर्माण के समय लोगों की भावनाओं को सम्मान प्रदान करने के लिए उनका सहयोग लिया जाएगा. लोग इसमें श्रमदान व आर्थिक अंशदान करेंगे. इससे लोगों की भावनाएं सीधे तौर पर स्मारक से जुड़ी रहेंगी और समय-समय पर वे अपने जिला के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे.

जानकारी देते डीसी कुल्लू यूनुस

उपायुक्त ने कहा कि बबेली शहीदी स्मारक के लिए एक उपयुक्त स्थान है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. इसके अलावा बबेली में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस का प्रशिक्षण केन्द्र है और वहां इसकी एक बटालियन भी तैनात है. ऐसे में इस स्थल पर शहीदी स्मारक की महत्वता और भी बढ़ जाती है.

डीसी कुल्लू ने जिला के लोगों से अपील की है कि वे शहीदी स्मारक के निर्माण में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता व सहयोग करने के लिए आगे आएं ताकि उनकी इच्छा व भावनाओं के अनुरूप स्मारक का निर्माण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details