हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काजा के रंगरीक में आयोजित हुई मैराथन, स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों ने लिया भाग - महिला इंडियन नेवी

लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी के रंगरीक में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में एकमात्र महिला इंडियन नेवी की लेफ्टिनेंट कमांडेंट रंजना ने भाग लिया. 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के सभी विजेता 16 पंजाब रेजिमेंट के जवान रहे.

विजेता प्रतिभागियों के साथ डॉ. रामलाल मारकंडा

By

Published : Jun 24, 2019, 8:37 AM IST

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी के रंगरीक से हल तक 42 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुष वर्ग में रोहित ने पहला, अरुण ने दूसरा और अक्षय ने तीसरा स्थान हासिल किया. 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के सभी विजेता 16 पंजाब रेजिमेंट के जवान रहे.

विजेता प्रतिभागी

बता दें कि 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में एकमात्र महिला इंडियन नेवी की लेफ्टिनेंट कमांडेंट रंजना ने भी भाग लिया. जिसमें वो पहले स्थान पर रही. मैराथन में देश-विदेश के पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों समेत कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

विजेता प्रतिभागी

ये भी पढे़ं-अब गर्मी के साथ पैसे भी बरसाएंगे 'सूर्यदेव', करना होगा ये काम

इस दौड़ का आयोजन हिमाचल प्रदेश जनजातीय विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, आकाशवाणी और रेयॉन कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

विजेता प्रतिभागियों के साथ डॉ. रामलाल मारकंडा

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि इस दौड़ का आयोजन पिछले 3 वर्षों से किया जा रहा है. इसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है. 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के विजेताओं में 16 पंजाब रेजिमेंट के जवान रविंद्र पहले, बलविंदर दूसरे और सुखमनप्रीत और हरविंदर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details