हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसोल में फिर बहसे पंजाब के पर्यटक और स्थानीय लोग, एसपी कुल्लू ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति - tourists create ruckus at Kasol

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में बीती रात के समय एक बार फिर से स्थानीय लोगों व पंजाब के पर्यटकों के बीच बहसबाजी हुई. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को भी समझा कर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना किया.

tourists create ruckus at manikaran
पर्यटकों और स्थानीय लोगों को समझाती पुलिस.

By

Published : Mar 8, 2023, 3:18 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में बीती रात के समय एक बार फिर से स्थानीय लोगों व पंजाब के पर्यटकों के बीच बहसबाजी हुई. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने स्थिति पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को भी समझा कर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना किया. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच यहां पर किसी बात को लेकर बहस हो गई है. जिसके चलते वह तुरंत मौके पर पहुंची और परिस्थिति पर पुलिस के जवानों के द्वारा काबू पा लिया गया था.

वहीं, पर्यटकों ने पुलिस को बताया कि स्थानीय लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिसके चलते थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन बाद में सारे मामले को सुलझा लिया गया और पर्यटकों को भी अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना कर दिया गया. एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि रविवार को मणिकर्ण में पर्यटकों के द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ मामले की जांच की जा रही है. घाटी में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी जांचा जा रहा है, ताकि फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर गंभीर है और कानून व्यवस्था को अपने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पर्यटकों और स्थानीय लोगों को समझाती पुलिस.

बता दें कि है कि मणिकर्ण में तोड़फोड़ और हुड़दंग मचाने वाले टूरिस्ट मणिकर्ण छोड़कर निकल चुके हैं. ऐसे में पुलिस के लिए उनकी पहचान करना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन पुलिस मारपीट, तोड़फोड़ करने वाले टूरिस्ट की सीसीटीवी फुटेज हिमाचल सरकार के माध्यम से पंजाब गवर्नमेंट को भेज सकती है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें-शिमला में खाई में गिरी कार, 3 छात्रों सहित चार की मौत, पुलिस कर रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details