हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के बरशेनी में पहाड़ी से गिरा मलबा, यातायात हुआ ठप - कुल्लू लैंडस्लाइड हुआ

मणिकर्ण घाटी के बरशेनी में पहाड़ी के दरकने से मलबा व पत्थर सड़क में आ गिरे जिसके चलते मणिकर्ण से बरशेनी जाने वाला सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों ने प्रशासन से मार्ग को बहाल करने की मांग की है.

manirkaran road blocked in kullu
manirkaran road blocked in kullu

By

Published : May 13, 2020, 9:01 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के बरशेनी में अचानक पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी के दरकने से मलबा व पत्थर सड़क में आ गिरे जिसके चलते मणिकर्ण से बरशेनी जाने वाला सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.

गनीमत रही कि पहाड़ी दरकने के दौरान कोई भी वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था. अन्यथा कोई भी हादसा पेश आ सकता था. मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के पास लपास के लिए निकाली जा रही सड़क के पास पहाड़ी दरक गई, जिससे बड़े-बड़े पत्थर व मलबा सड़क पर आ गिरा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बारे में लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवा दिया गया, लेकिन अभी तक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाया है. स्थानीय ग्रामीण दिले राम, रमेश हरि सिंह का कहना है कि बरशेनी इलाके से कई लोग वाहन लेकर सामान लेने के लिए भुंतर और कुल्लू की ओर भी गए हैं.

ऐसे में जल्द वाहन के लिए सड़क को नहीं खोला गया तो लोग वहां पर ही फंस कर रह जाएंगे. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द सड़क मार्ग को वाहनों की सुविधा के लिए बहाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-BJP सांसद ने कुल्लू अस्पताल को भेंट किए वाहन, CMO को 10 लाख रुपये चेक भी सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details