कुल्लू: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू अस्पताल को एक वाहन भेंट किया है. इस वाहन को विशेषकर कोविड-19 के दौरान अस्पताल स्टाफ के लिए इमरजेंसी के दौरान उपयोग में लाया जाएगा. सांसद ने एनएचपीसी की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत भी कुल्लू अस्पताल को 10 लाख रुपये का चेक भी सीएमओ को सौंपा.
मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट लगातार बना हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें एहतियात बरतनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दूरदर्शिता के साथ देश में इस संकट को रोकने और निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, उसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है.