कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में सोमवार को माता हिडिंबा की पूजा-अर्चना के साथ ही राष्ट्रीय मनाली विंटर कार्निवल 2023 का शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा के मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद विंटर कार्निवल में भाग लेने वाले महिला मंडल की झांकियों को भी हरी झंडी दिखाकर माल रोड की ओर रवाना किया. (Manali Winter Carnival 2023 begins) (CM Sukhvinder Singh Sukhu worshiped Mata Hidimba)
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्निवाल में भाग लेने वाले महिला मंडलों को सम्मान दिया है. मनाली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पहले महिला मंडलों को सम्मान राशि 10 हजार रुपए दी जाती थी, लेकिन अब इसे 20 हजार कर दिया गया है. वहीं, मनाली में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने मनाली में एक इंडोर स्टेडियम और आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण करने की भी घोषणा की.
मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि ओल्ड मनाली तक जाम की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने वाहनों के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए मनाली से एक बाईपास के निर्माण की भी घोषणा की. इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए सोलंग नाला में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इससे अटल टनल रोहतांग में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
महिलाओं द्वारा निकाली गईं जागरूकता झांकियां: बता दें कि सैकड़ों महिला मंडल झांकी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. मनाली विंटर कार्निवल कमेटी के द्वारा इस वर्ष की झाकियां 11 थीम पर आधरित की गई हैं. जिसमें महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, नशा निवारण, अनेकता में एकता (भारत जोड़ो) पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान जैसी झाकियां सामाजिक जागरूकता का पाठ पढ़ाएंगी. वहीं, लुप्त होती विरासतें, पुराना अनाज, जैविक खेती, पर्यटन सबंधी गतिविधियां, पारंपरिक त्योहारों की झांकियां भी निकाली गईं.
मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज पारंपरिक परिधान में महिलाएं डालेंगी महानाटी: वहीं, इस साल विंटर कार्निवल में तीन और पांच जनवरी को मालरोड पर महानाटी में महिला मंडल से जुड़ीं महिलाएं पारंपरिक परिधानों में कुल्लवी नाटी डालकर धमाल मचाएंगी. इसमें लगभग 280 महिला मंडल भाग ले रहे हैं. हर महिला मंडल से 12 प्रतिभागी भाग लेंगी. महानाटी में दोनों दिन में 3,360 से अधिक महिलाएं एक साथ नाटी डालेंगी. राष्ट्रीय विंटर कार्निवल में महिलाओं की कुल्लवी नाटी हर वर्ष होती है. इसमें भाग लेने वाली महिलाओं को आयोजन समिति सम्मान राशि भी देती है. (Manali Winter Carnival 2023)
इन प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन: वहीं, कार्निवल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी. फैशन शो और वायस ऑफ कार्निवल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे. कार्निवल कमेटी के अनुसार इस बार कार्निवल परेड सहित शरद सुंदरी 2023, वायस ऑफ कार्निवल, लोकनृत्य, फिल्मी डांस, फैशन शो, फैंसी ड्रेस, स्ट्रीट डांस, स्ट्रीट प्ले, क्लासिक डांस, टेलेंट शो, लिटल एंजेल्स ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिताएं कार्निवल 2023 की शोभा बढ़ाएंगी.
ये भी पढ़ें:रामपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया देवता साहिब छतरखंड पंचवीर का जन्म दिवस