कुल्लू: दुनिया का सबसे ऊंचा सड़क मार्ग अब जल्द ही सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू होगा. लाहौल-स्पीति प्रशासन और बीआरओ द्वारा इस सड़क मार्ग को 1 जून से खोलने की तैयारी की गई है. हालांकि अभी फोर बाई फोर वाहनों को मनाली से लेह के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन सभी तरह के वाहनों की आवाजाही 1 जून से शुरू हो पाएगी.
ओड-इवन तारीखों के हिसाब से खुलेगा रूट: बता दें कि अभी इस सड़क मार्ग पर कई जगह बर्फ के ढेर लगे हुए हैं और बर्फ पर फिसलन है. इसलिए तब तक इस रास्ते पर वाहन ओेड-इवन के नंबर की तारीखों के हिसाब से चलेंगे. इवन तारीख 22, 24, 26, 28 और 30 मई को मनाली-बारालाचा से हल्के फोर बाई फोर वाहन लेह की ओर जाएंगे. ओड तारीख 23, 25, 27, 29 और 31 मई को लेह से बारालाचा होकर मनाली की ओर वाहनों के लि रूट खुलेगा. मनाली से जिंगजिंगबार तक पर्यटकों के फोर बाई फोर चेन युक्त वाहनों को ही जाने की अनुमति रहेगी. इस दौरान जरूरी सेवाओं और निर्माण सामग्री वाले वाहनों को लेह की ओर जाने की विशेष अनुमति प्राप्त रहेगी.