हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Manali Police Rescues: मनाली के खोह वाटरफॉल जा रही Russian महिला हुई घायल, मनाली पुलिस ने किया रेस्कयू - मिशन अस्पताल मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में एक रशियन महिला खोह वाटरफॉल को जाते हुए अचानक पैर फिसलने के कारण 50 मीटर ढांक में गिर गई. जिसके बाद रात के समय ही मनाली पुलिस ओर बचाव दल ने महिला को रेस्क्यू किया और मिशन अस्पताल मनाली में भर्ती करवाया. विदेशी महिला की स्थिती अभी गंभीर बनी हुई है.

Manali Police rescues injured Russian woman going to Khoh Waterfall.
मनाली पुलिस ने किया घायल Russian महिला को रेस्क्यू.

By

Published : Jun 8, 2023, 1:55 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के खोह वाटरफॉल के लिए रवाना हुई एक रशियन महिला अचानक हादसे का शिकार हो गई, जब वह वाटरफॉल की ओर जाते हुए ढांक में गिर गई. वहीं, मनाली पुलिस की टीम ने देर रात ही रशियन महिला को रेस्क्यू कर लिया है. घायल महिला को Mission Hospital Manali में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां पर महिला की हालत गंभीर है और डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं.

50 मीटर नीचे ढांक में गिरी विदेशी महिला:कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात के समय मनाली पुलिस को सूचना मिली कि एक रशियन महिला वेरा लितविनो ओल्ड मनाली से बिना किसी गाइड के अपने एक और विदेशी दोस्त के साथ वाटरफॉल के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में विदेशी रशियन महिला का पैर फिसल गया, जिस कारण वह 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई. वहीं, उसके साथी ने इस बारे में स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे पैदल सफर करने के बाद बचाव दल की सहायता से विदेशी महिला को ढांक से बाहर निकाला गया.

मनाली पुलिस और बचाव दल ने रात के समय किया विदेशी महिला को रेस्क्यू.

गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन:वहीं, बचाव दल की सहायता से महिला को मनाली लाया गया और मिशन अस्पताल मनाली में भर्ती किया गया. विदेशी महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि विदेशी महिला को रात को ही रेस्कयू कर लिया गया और अब उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया कि वे बिना किसी गाइड की मदद से ट्रैकिंग रूट पर ना जाएं. वरना वह किसी भी मुसीबत में फंस सकते हैं और ऐसी ही किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:पिता के साथ खेलते-खेलते ब्यास नदी में डूबा तेलंगाना का बालक, मनाली पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details