हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: रोमांचक सफर के हैं शौकीन, तो बर्फ से ढकी मनाली-लेह की वादियां कर रही आपका इंतजार - मनाली लेह सड़क

इस सड़क मार्ग की खास बात यह है कि मनाली से लेह तक 5 दर्रो के दीदार सैलानियों को मिलते हैं. मनाली पहुंचते ही सबसे पहले सैलानियों को रोहतांग दर्रे को पार करना होता है. उसके बाद 16000 फीट ऊंचे बारालाचा के दर्रे कर का दीदार कर भी उत्साहित होते हैं.

बर्फ से ढकी मनाली-लेह की वादियां

By

Published : Jun 17, 2019, 11:34 AM IST

मनालीः देशभर की साहसिक यात्रा के दीवानों के लिए नया रोमांचक सफर अब तैयार हो गया है. नई दिल्ली से लेह तक का एक ऐसा रोमांचक सफर जिसका मजा पूरी उम्र सैलानी नहीं भूल सकते. बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद मनाली-लेह मार्ग को बहाल कर दिया है. ऐसे में सैलानियों को दिल्ली से लेह तक के सफर में 6 दिन गुजारने का मौका मिल गया है.

बर्फ से ढकी मनाली-लेह की वादियां

इस सड़क मार्ग की खास बात यह है कि मनाली से लेह तक 5 दर्रो के दीदार सैलानियों को मिलते हैं. मनाली पहुंचते ही सबसे पहले सैलानियों को रोहतांग दर्रे को पार करना होता है. उसके बाद 16000 फीट ऊंचे बारालाचा के दर्रे कर का दीदार कर भी उत्साहित होते हैं.

बारालाचा दर्रे को पार करते हुए सैलानी जम्मू कश्मीर की वादियों में प्रवेश कर जाएंगे. सबसे पहले सरचू पर्यटन स्थल सैलानियों का स्वागत करता है. जहां टैंट में सैलानी खुले आसमान के नीचे रात बिताने का अनुभव ले सकते हैं. उसके बाद सैलानियों को कुनीला दर्रा पार करना होता है. कुनीला को पार करते ही लाचुंगला दर्रा सैलानियों को रोमांचित करता है. उसके बाद दुनिया का सबसे खूबसूरत चांगलागला दर्रा भी सफर के रोमांच को बढ़ा देता है.

वीडियो

इन दोनों दर्रे की ऊंचाई काफी होने के चलते सैलानियों को स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत महसूस होती है. ऐसे में दिल के मरीजों को इस सफर का जोखिम सोच समझ कर उठाना चाहिए. गौर रहे कि यह सड़क मार्ग दुनियां का सबसे ऊंचा सड़क मार्ग है. वहीं, एचआरटीसी द्वारा भी इस सड़क मार्ग के लिए निगम की बस सेवा उपलब्ध करवाई जाती है, जो दिल्ली से चल कर लेह जाकर रुकती है. हर साल हजारों सैलानी अपने वाहनों व मोटरसाइकिल में इस रोमांचक सफर का मजा लेते हैं. वहीं, अद्भुत नजारों, ऊंचे पहाड़ों व वन्य प्राणियों की उपस्थिति भी उनके सफर को दुगना कर देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details