कुल्लू: देश के सबसे ऊंचे मनाली-लेह सड़क मार्ग को जून के पहले सप्ताह में बहाल किया जा सकता है. बीआरओ टीम के अनुसार बर्फ हटाने का काम बारालाचा दर्रा तक लगभग पूरा हो चुका है. जम्मू कश्मीर से लगती हिमाचल की सीमा सरचू तक 25 किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटाना शेष है, जिसके बाद मनाली से लेह को जोड़ दिया जाएगा.
लद्दाख के दीदार के लिए जल्द बहाल होगा मनाली-लेह सड़क मार्ग, बर्फ हटाने में जुटे BRO के जवान
मनाली-लेह सड़क मार्ग को जून के पहले सप्ताह में बहाल कर लिया जाएगा. जम्मू कश्मीर से लगती हिमाचल की सीमा सरचू तक 25 किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटाना शेष है, जिसके बाद मनाली से लेह को जोड़ दिया जाएगा.
दरअसल, बीआरओ ने लेह की ओर से सड़क मार्ग को सरचू तक यातायात के लिए पहले ही बहाल कर दिया है, लेकिन बार-बार खराब हो रहे मौसम के चलते बारालाचा के पास जवानों को मार्ग बहाली में खूब पसीना बहाना पड़ रहा है. यहां हल्का सा मौसम बिगड़ जाए तो दोबारा आसमान से बर्फ गिरनी शुरू हो रही है. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है. इसके बावजूद बीआरओ के जवान बारालाचा पास को बहाल करने में जुटे हैं.
ऐसे में पर्यटकों व सेना को अब लेह लद्दाख के दीदार को जून के पहले सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं बीआरओ के कमांडर उमाशंकर ने बताया कि सरचू तक सड़क मार्ग बहाल करने का कार्य 25 किलोमीटर शेष है. सड़क मार्ग बहाली के प्रयास जारी हैं और मनाली-लेह सड़क मार्ग जून के पहले सप्ताह तक बहाल हो सकता है.