हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कम बर्फबारी के चलते 2 महीने पहले बहाल हुई लेह-मनाली सड़क, पेट्रोल-डीजल के टैंकर हुए रवाना - समय से पहले बहाल हुई लेह-मनाली सड़क

इस बार कर्म बर्फबारी के चलते लेह-मनाली सड़क समय से 2 महीने पहले ही बहाल हो गई है. अब इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसी कड़ी में सरचू में टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 29, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Mar 29, 2021, 12:58 PM IST

कुल्लू: लेह-मनाली सड़क को बहाल करने में जुटे बीआरओ को इस साल 2 महीने पहले ही सफलता मिल गई है. बीआरओ ने दो महीने पहले ही मनाली-लेह मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है. तेल के टैंकरों को मनाली से लेह के लिए रवाना किया गया है. अब जल्द ही पर्यटक भी इस सड़क पर सफर कर पाएंगे.

सड़क बहाल होने से सेना के लिए भी जरूरी सामान अटल टनल होते हुए भेजा जाएगा. अब औपचारिक रूप से बहाल होने के बाद 428 किमी लंबी मनाली-लेह सड़क पर सेना समेत अन्य वाहन दौड़ पाएंगे.

मार्ग बहाल होने से सेना ने ली राहत की सांस

बीआरओ के अधिकारियों ने पेट्रोल-डीजल से भरे सात टैंकरों को लेह के लिए रवाना किया. मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के बाद सेना के लिए रसद और बारूद इसी मार्ग से लेह तक आसानी से पहुंच सकेगा. मार्ग की बहाली से सेना ने भी राहत की सांस ली है. सर्दियों में बर्फबारी के बाद इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी.

हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को किया गया रवाना

कम बर्फबारी के चलते इस बार बीआरओ को मनाली-लेह मार्ग की बहाली में जल्द कामयाबी मिली है. बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर अरविंद्र सिंह और परियोजना दीपक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एमएस बागी ने संयुक्त रूप से सरचू में टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें:नाहन में महिलाओं ने किया होलिका पूजन, बच्चों की लंबी उम्र के लिए की कामना

Last Updated : Mar 29, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details