हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगले हफ्ते तक खुल सकता है मनाली लेह सड़क मार्ग, मौसम बन रहा बाधा - कुल्लू

ट्रैकिंग का कारोबार करने वाले पर्यटन कारोबारी भी इस सड़क मार्ग की बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि बीआरओ ने दावा किया था कि इस सड़क मार्ग को 1 जून तक बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन बार-बार खराब हो रहे मौसम व बर्फबारी के कारण इस सड़क मार्ग की बहाली का कार्य में विलंब हो रहा है.

Manali Leh road

By

Published : Jun 1, 2019, 10:20 AM IST

कुल्लूः सेना की दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह सड़क मार्ग जून माह के पहले सप्ताह में बहाल हो सकता है. नवंबर माह से बंद पड़े मनाली सड़क पर जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है.

वहीं, ट्रैकिंग का कारोबार करने वाले पर्यटन कारोबारी भी इस सड़क मार्ग की बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि बीआरओ ने दावा किया था कि इस सड़क मार्ग को 1 जून तक बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन बार-बार खराब हो रहे मौसम व बर्फबारी के कारण इस सड़क मार्ग की बहाली का कार्य में विलंब हो रहा है.

वीडियो

बता दें कि सीमा सड़क संगठन ने बारालाचा दर्रे पर चढ़ाई कर दी है लेकिन उनके इस अभियान में बार-बार बदलता मौसम बाधा बन रहा है. इन दिनों में दर्रे में पारा शून्य से नीचे चल रहा है. फिर भी बीआरओ सड़क मार्ग को समय पर बहाली के लिए कार्य कर रहा है.

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि डोजरो ने बारालाचा दर्रे पर चढ़ाई कर दी है और बीआरओ को जवान युद्ध स्तर पर सड़क बहाली के कार्य में जुटे हैं. मौसम के खराब रहने से दर्रे में बर्फबारी होने से बारालाचा का तापमान माइनस पर चल रहा है. लेकिन जल्द ही इस सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details