कुल्लूः सेना की दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह सड़क मार्ग आखिरकार बहाल हो गया है. अब 6 माह के बाद मनाली लेह सड़क मार्ग पर दोबारा गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आएंगी. वहीं, अब इस सड़क के बहाल होने से लाहौल स्पीति में पर्यटन सीजन भी अपनी रफ्तार पकड़ेगा. बीआरओ मनाली लेह सड़क मार्ग पर 7 जून से वाहनों की आवाजाही को शुरू कर देगा. बारालाचा दर्रे से बर्फ हटाते ही सड़क मार्ग दोनों छोर से जोड़ दिया गया है.
गौर रहे कि छह माह बाद बहाल हुए मनाली लेह सड़क मार्ग पर सफर करने के लिए सैलानी भी खासे उत्साहित रहते हैं. यही नहीं गर्मियों के मौसम में देश-विदेश से पर्यटक काफी संख्या में इस रोमांचक सफर पर निकलते हैं.