हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 2:13 PM IST

ETV Bharat / state

आज से बंद हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा रोमांचक मनाली लेह सड़क मार्ग, इस माह से शुरू होगा रूट

Manali Leh Road Closed for Tourist Vehicles: आज सोमवार से मनाली लेह मार्ग का रोमांचकारी रूट टूरिस्ट व्हीकल के लिए बंद हो गया है. इस मार्ग को गाड़ियों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब अगले साल अप्रैल माह में ही मनाली लेह सड़क मार्ग को खोला जाएगा.

Manali Leh Road Closed for Tourist Vehicles
मनाली लेह मार्ग पर्यटक वाहनों के लिए बंद

कुल्लू:देश व दुनिया के सैलानियों के लिए रोमांचकारी रूट मनाली लेह मार्ग अब सोमवार से बंद हो गया है. बीआरओ द्वारा अब इस रूट को बहाल करने का काम अगले साल अप्रैल माह में शुरू किया जाएगा. अब सैलानियों को लेह के लिए अप्रैल माह तक का इंतजार करना होगा. हालांकि सेना के वाहनों के लिए यह सड़क मार्ग जम्मू कश्मीर से कारगिल होते हुए लेह तक खुला रहेगा, लेकिन सैलानियों को या तो चंडीगढ़ से फ्लाइट के जरिए लेह पहुंचना होगा या फिर उन्हें इस रूट पर सफर करने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा. इसके अलावा अब लाहौल-स्पीति प्रशासन द्वारा मनाली से काजा सड़क मार्ग पर भी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, क्योंकि कुंजुम दर्रा में भी अब कभी भी बर्फबारी हो सकती है और माइनस तापमान के चलते सड़क पर पानी भी जमना शुरू हो गया है.

बर्फबारी के बाद मनाली लेह रूट बंद:मनाली लेह सड़क मार्ग पर टूरिस्ट गाड़ियों की आवाजाही दशहरा उत्सव के बाद बंद कर दी गई थी, लेकिन जरूरी सामान लेकर जा रही गाड़ियों को गुजरने दिया जा रहा था. अब बीते कुछ दिनों पहले मनाली लेह सड़क मार्ग के ऊंचाई वाले दरों पर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते दर्रे पर तापमान माइनस में चला गया है. वहीं, सड़क पर पानी जमने के चलते भी सफर जोखिम भरा हो गया है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति पुलिस ने सरचू से अपनी अस्थाई चौकी भी हटा ली है. ऐसे में अब यहां से वाहनों की आवाजाही को भी बंद कर दिया गया है.

मनाली लेह सड़क मार्ग

सबसे ऊंचे मार्गों में एक मनाली लेह रूट: गौरतलब है कि मनाली से लेह सड़क मार्ग दुनिया के सबसे ऊंचे सड़क मार्ग में शामिल है. देश व विदेश से टूरिस्ट यहां पर गाड़ियों और मोटरसाइकिल से इस यात्रा को पूरा करते हैं. मनाली से सैलानी अटल टनल होते हुए पहले लाहौल के मुख्यालय केलांग पहुंचते है. केलांग के बाद शिंकुला, बारालाचा, तांगलांग ला सहित कई दरों को पार करते हुए लेह का सफर पूरा करते हैं. ऐसे में हर साल अप्रैल माह में इस सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाता है और नवंबर माह में बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा इसे बंद कर दिया जाता है.

लाहौल के ये टूरिस्ट प्लेस सर्दियों में भी रहेंगे खुले:दिसंबर माह में मनाली व लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए खुले रहेंगे. बर्फबारी होने के बाद सैलानी मनाली के सोलंग नाला से अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी के कोकसर, सिस्सू और तांदी का रुख कर सकेंगे और यहां पर वे बर्फ का मजा ले सकते हैं. केलांग तक सर्दियों में मनाली से सड़क को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खुला रखा जाएगा, लेकिन केलांग से आगे सड़क मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी मनाली के साथ-साथ लाहौल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख कर सकते हैं.

अप्रैल 2024 में खुलेगा मनाली लेह मार्ग

इन मार्गों पर बंद की गाड़ियों की आवाजाही:लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि सामरिक मार्ग मनाली लेह सड़क मार्ग को अब गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा दारचा से शिंकुला, पदम और ग्रामफू, कुंजुम लोसर सड़क मार्ग पर भी गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है. अब अगले साल अप्रैल माह में इस सड़क मार्ग को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बहाल किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:Himachal Snowfall: लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी, रोहतांग दर्रा पर भी छाई बर्फ की चादर

ABOUT THE AUTHOR

...view details