हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग और बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी, पुलिस ने मनाली-लेह मार्ग पर दारचा में रोके वाहन - himachal news

लाहौल स्पीति की पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के चलते एक बार फिर से बारालाचा दर्रे पर वाहनों की आवाजाही पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक दी गई है. मौसम के हालात को देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने लेह मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया है. इसके अलावा रोहतांग दर्रा की बहाली भी बर्फबारी के चलते रोक दी गई है. मौसम के साफ होने के बाद ही रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

kullu
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 2:57 PM IST

कुल्लू: लाहौल स्पीति की पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के चलते एक बार फिर से बारालाचा दर्रे पर वाहनों की आवाजाही पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक दी गई है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. इसके अलावा रोहतांग दर्रा की बहाली का काम भी बर्फबारी के चलते रोक दिया गया है.

आने वाले दिनों में मौसम के साफ होने के बाद रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. बीते दिन से रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित समस्त ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. मौसम के हालात को देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने लेह मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया है. केलंग से आगे किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. जो वाहन कल केलंग से आगे निकल गए थे, उन्हें भी दारचा में रोका गया है.

मौसम की विपरीत परिस्थितियां बीआरओ पर पड़ रही भारी

इस बार सर्दियों में बर्फबारी नाममात्र हुई है, लेकिन अप्रैल-मई में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. इस बार मौसम ने बीआरओ की भी दिक्कत को बढ़ाया है. 18 मार्च को बीआरओ ने लेह को मनाली से जोड़ दिया था. बीआरओ तब से लेकर अब तक बारालाचा दर्रे को चार बार बहाल कर चुका है. बर्फबारी से रोहतांग दर्रे सहित कुंजम व शिंकुला दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है. मौसम की विपरीत परिस्थितियां बीआरओ पर भारी पड़ी हैं.

मौसम खुलने पर ही की जाएगी आवाजाही शुरू

स्पीति घाटी अभी तक लाहौल से नहीं जुड़ पाई है. बीआरओ के साथ-साथ लेह मार्ग पर सफर करने वाले ट्रक चालकों व लोगों को भी इस बार भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. एसपी लाहौल स्‍पीति मानव वर्मा का कहना है बारालाचा दर्रे पर कल रात से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को केलंग व दारचा में रोका गया है. बीआरओ की रिपोर्ट के आधार पर लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया है. मौसम खुलने पर ही आवाजाही शुरू की जाएगी.

रोहतांग, शिंकुला व कुंजम दर्रे की सड़क बहाली के काम भी रुके

बुधवार को 96 ट्रक सहित भारी वाहन, 10 छोटे वाहन व 106 लोग दारचा से बारलाचा दर्रे को पार कर लेह रवाना हुए, जबकि सात वाहन लेह से मनाली की ओर आए हैं. सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमा शंकर का कहना है कि बुधवार शाम से हो रही बर्फबारी के चलते लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जबकि रोहतांग, शिंकुला व कुंजम दर्रे की सड़क बहाली के काम भी रुक गया है.

ये भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने करेगा 10 करोड़ कोविड टीके का उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details