हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी से मनाली लेह सड़क मार्ग बन्द, SDM ने लोगों से की ये अपील - snowfall at Baralacha Pass

बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी होने से मनाली-लेह मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. एसडीएम केलंग राजेश भंडारी ने कहा कि लेह मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों से मौसम देखकर ही सफर करने का आग्रह किया गया है.

बर्फबारी से मनाली लेह सड़क मार्ग बन्द,
बर्फबारी से मनाली लेह सड़क मार्ग बन्द,

By

Published : Oct 27, 2020, 9:17 AM IST

कुल्लू: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने लगी है. बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी होने से मनाली-लेह मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. वैसे तो दर्रे पर चार से पांच इंच ही बर्फ पड़ी है लेकिन सड़क में बर्फ जम जाने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

लेह जाने वाले वाहन दारचा में, जबकि लेह से मनाली आ रहे वाहन फिलहाल सरचू में रुके हुए हैं. लाहौल स्पीति प्रशासन ने सरचू में स्थापित अस्थायी चौकी अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही हटा ली थी, जबकि बर्फबारी के चलते दारचा से भी रविवार को अस्थायी पुलिस चौकी हटा ली गई है. बारालाचा जिंगजिंगबार व पतसेऊ की ओर चल रहा बीआरओ का कार्य भी बर्फबारी से प्रभावित हुआ है.

पहाड़ों पर बर्फबारी.

बारालाचा जिंगजिंगबार व पतसेऊ की ओर चल रहा बीआरओ का कार्य भी बर्फबारी से प्रभावित हुआ है. मौसम व ठंड बढ़ती देख अब बीआरओ भी बारालाचा से काम समेटने में जुट गया है. केलंग को जांस्कर घाटी से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी पांच इंच से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे जांस्कर घाटी का लाहौल से संपर्क कट गया है. इस मार्ग पर भी धूप लगने के बाद ही बाद दोपहर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है.

सरचू सहित दारचा से अस्थायी चौकी हटा लेने के बाद अब वाहन चालकों को दारचा से लेह तक कोई सहारा नहीं रह गया है. हालांकि लाहौल-स्‍पीति प्रशासन का कहना है सेना के वाहनों की आवाजाही को देखते हुए पुलिस बीच बीच में सरचू तक के क्षेत्र में निगरानी रखेगी, लेकिन अब अचानक पड़ने वाली बर्फ कभी भी राहगीरों को दिक्कत में डाल सकती है.

प्रशासन ने अब लोगों से मौसम के हालात देखकर ही लेह मार्ग पर सफर करने की सलाह दी है. एसडीएम केलंग राजेश भंडारी ने कहा कि लेह मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों से मौसम देखकर ही सफर करने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें:ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर बिलासपुर पुलिस की पैनी नजर, फिर शुरू किया अल्कोहल सेंसर का इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details