कुल्लू: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने लगी है. बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी होने से मनाली-लेह मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. वैसे तो दर्रे पर चार से पांच इंच ही बर्फ पड़ी है लेकिन सड़क में बर्फ जम जाने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
लेह जाने वाले वाहन दारचा में, जबकि लेह से मनाली आ रहे वाहन फिलहाल सरचू में रुके हुए हैं. लाहौल स्पीति प्रशासन ने सरचू में स्थापित अस्थायी चौकी अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही हटा ली थी, जबकि बर्फबारी के चलते दारचा से भी रविवार को अस्थायी पुलिस चौकी हटा ली गई है. बारालाचा जिंगजिंगबार व पतसेऊ की ओर चल रहा बीआरओ का कार्य भी बर्फबारी से प्रभावित हुआ है.
बारालाचा जिंगजिंगबार व पतसेऊ की ओर चल रहा बीआरओ का कार्य भी बर्फबारी से प्रभावित हुआ है. मौसम व ठंड बढ़ती देख अब बीआरओ भी बारालाचा से काम समेटने में जुट गया है. केलंग को जांस्कर घाटी से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी पांच इंच से अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे जांस्कर घाटी का लाहौल से संपर्क कट गया है. इस मार्ग पर भी धूप लगने के बाद ही बाद दोपहर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है.