मनालीःबीआरओ ने लेह-लद्दाख की सीमाओं पर बैठे देश के प्रहरियों तक पहुंचने के प्रयास तेज कर दिए हैं. बीआरओ ने जम्मू-श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे को बहाल कर दिया है. अब बीआरओ की प्राथमिकता मनाली-सरचू-लेह नेशनल हाइवे को बहाल करना है.
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मार्ग को समय पर बहाल करने के मकसद से बीआरओ ने पहली बार बारालाचा के उस पार सरचू में भी अस्थाई चौकी स्थापित की है. इस चौकी के स्थापित होने से बीआरओ ने मौसम खराब रहने के बावजूद लाभ भी उठाया है. बीआरओ सरचू से आगे बढ़ते हुए बारालाचा दर्रे के पास पहुंच गया है, जबकि जिला लाहौल के दारचा से भी बीआरओ ने बारालाचा की ओर कूच किया है.
मौसम की परिस्थितियां ठीक रही तो बीआरओ इसी महीने लेह-लद्दाख को मनाली से जोड़ देगा. हालांकि बीआरओ ने जोजिला-पास को बहाल कर जम्मू को लेह से जोड़ दिया है, लेकिन सेना की दृष्टि से मनाली लेह मार्ग को सुगम माना गया है.