हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली लेह में बर्फबारी का दौर शुरू, वाहनों की आवाजाही पर रोक - manali snowfall news

हिमाचल में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. प्रदेश में मौसम का रूप बदलता दिखाई देता रहता है. मनाली लेह राष्ट्रीय मार्ग पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते एक बार फिर से इस सड़क मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए हैं.

Snowfall on Manali Leh road, vehicular movement closed
फोटो

By

Published : Apr 5, 2021, 1:57 PM IST

लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मनाली लेह राष्ट्रीय मार्ग पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते एक बार फिर से इस सड़क मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए हैं. वहीं, लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही अपनी यात्रा करें.

उपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी

लाहौल-स्पीति पुलिस प्रशासन के द्वारा इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. दारचा से आगे किसी भी वाहन को जाने कि फिलहाल अनुमति नहीं दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मनाली लेह सड़क मार्ग के बारालाचा दर्रे पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, बीते दिनों भी यह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की गई थी लेकिन बाद में इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया था लेकिन सोमवार को फिर से मौसम खराब होने के चलते इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

बर्फबारी में सफर करना खतरनाक

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बर्फबारी हो रही है जिसके चलते यहां से सफर करना काफी खतरनाक है. ऐसे में से आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. मौसम साफ होने के बाद सड़क मार्ग को दोबारा वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़े :-ग्रांफू-काजा सड़क बहाली में बर्फीली हवाएं बनी बाधा, -15 डिग्री तामपान में काम कर रही BRO की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details