हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Video: लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क, आवाजाही बंद होने से फंसे सैकड़ों लोग

पर्यटन नगरी मनाली के पलचान में पहाड़ी से भूस्खलन. भूस्खलन से मनाली-कोठी सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद. सड़क बहाल कराने में जुटा प्रशासन.

पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क

By

Published : Mar 18, 2019, 9:57 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के पलचान में सोमवार को पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के कारण चट्टाने और मलबा सड़क पर आ गिरा. जिससे मनाली से कोठी की सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. लैंडस्लाइड की खबर मिलते ही प्रशासन सड़क बहाली में जुट गया है.

पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क

जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हुआ और थोड़ी ही देर में मलबा सड़क पर आ गिरा. हालांकि भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था.

पलचान में लैंडस्लाइड से बंद हुई मनाली-कोठी सड़क (वीडियो)

वहीं सोलंग नाला घूमने गए यात्रियों के वाहनों को शनाग होकर भेजा गया. वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते शनाग सड़क मार्ग पर भी वाहनों का जाम लगा रहा. जिसे खोलने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

एसडीएम मनाली अश्विनी कुमार ने बताया कि लैंडस्लाइड की वजह से मनाली से कोठी को जाने वाली सड़क बंद हो गई है. जिसे बहाल कराने में विभाग जुटा हुआ है. जल्द ही सड़क आवाजाही के लिए खोल दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details