हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली केलांग सड़क मार्ग बहाल, चट्टानें गिरने से थम गई थी वाहनों की आवाजाही

By

Published : Mar 1, 2021, 12:42 PM IST

कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग बीआरओ ने बहाल कर दिया गया है. सड़क मार्ग बंद होने के चलते दोनों और वाहन भी काफी समय तक फंसे रहे. ऐसे में मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई.

मनाली केलांग सड़क मार्ग
मनाली केलांग सड़क मार्ग

कुल्लू: जिला का कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग सोमवार सुबह 11:00 बजे बीआरओ ने बहाल कर दिया गया है. सुबह करीब 6:00 बजे मुलिंग के पास पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था जिसके चलते सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था.

कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग बहाल

वहीं, सड़क मार्ग बंद होने के चलते दोनों और वाहन भी काफी समय तक फंसे रहे. ऐसे में मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई. सूचना मिलते ही बीआरओ ने मशीनरी मौके पर भेजी. हालांकि वाहनों की संख्या अधिक नहीं थी, लेकिन सड़क बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क को चार घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया.

मनाली केलांग सड़क मार्ग बहाल

अटल टनल रोहतांग फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद

गौर रहे कि रविवार को लाहौल के उदयपुर और धुंधी में हिमखंड गिरे थे. अटल टनल रोहतांग को फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है. हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतने की अपील की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि खतरे को देखते हुए लोग यात्रा करने से बचें.

ये भी पढ़ें:एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर, एक साल बाद फिर से कलाकारों को मिलेगा मंच

पढ़ें:NHPC के 3 अधिकारी और BHEL के 1 इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.23 करोड़ रुपये के घपले का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details