कुल्लूःजिला कुल्लू में बारिश और ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से जहां किसानों ने राहत ली है. वहीं, मनाली-केलांग सड़क मार्ग भी बंद हो गया है. बर्फबारी के दौरान तेज हवाओं से अटल टनल के साउथ पोर्टल पर लोहे का बड़ा गेट गिर गया, जिसे बीआरओ ने मशीन की मदद से हटाया.
जलोड़ी दर्रा वाहनों के लिए बंद
बंजार और आनी को जोड़ने वाला 10 हजार 280 फीट ऊंचा जलोड़ी दर्रा भी बर्फबारी से वाहनों के लिए बंद हो गया है. शनिवार सुबह कुछ वाहन जलोड़ी दर्रे से गुजरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बर्फबारी का वजह से गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुईं नजर आईं.
पढ़ेंःविधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें लोग
जिला प्रशासन ने आम जनता और पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे खराब मौसम को में ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें. ताजा हिमपात के कारण कुल्लू-केलांग के साथ जलोड़ी दर्रा होकर जाने वाली निगम की बस के पहिए भी थम गए हैं.
रोहतांग में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी
रोहतांग में 15 सेंटीमीटर, कोकसर में 10 सेंटीमीटर, अटल टनल में 5 सेंटीमीटर और जलोड़ी दर्रा में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. उन्होंने आग्रह किया है कि खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य