हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक सप्ताह में मनाली से जुड़ेगा काजा, बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी - बातल तक सड़क बहाल

मनाली से अब जल्द ही काजा सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा. बर्फ हटाने का काम 1 सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा. सर्दियों में बर्फबारी कम होने के चलते सीमा सड़क संगठन ने समदो से स्पीति घाटी के लोसर गांव तक सड़क को बहाल रखा. मार्च के आखिर में समदो काजा की ओर से सड़क बहाल करते हुए बीआरओ कुंजम दर्रे को पार कर बातल के समीप पहुंच गया था.

kullu
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 9:50 AM IST

Updated : May 21, 2021, 10:15 AM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली से अब जल्द ही काजा सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा. बीआरओ के द्वारा इस सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम 1 सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा और अब सेना के वाहन मनाली होते हुए भी काजा पहुंच सकेंगे.

बर्फबारी बीआरओ पर पड़ी भारी

सर्दियों में बर्फबारी कम होने के चलते सीमा सड़क संगठन ने समदो से स्पीति घाटी के लोसर गांव तक सड़क को बहाल रखा. मार्च के आखिर में समदो काजा की ओर से सड़क बहाल करते हुए बीआरओ कुंजम दर्रे को पार कर बातल के समीप पहुंच गया था. इससे लग रहा था कि स्पीति घाटी अप्रैल के पहले सप्ताह लाहुल से जुड़ जाएगी, लेकिन अप्रैल और मई की बर्फबारी बीआरओ पर भारी पड़ी जिसके चलते अभी तक सड़क बहाल नहीं हो सकी.

बातल तक सड़क बहाल

हालांकि बातल तक सड़क बहाल होने से स्पीति की ओर से चंद्रताल झील तक पहुंचना आसान हो गया है. वहीं, कुंजम दर्रा बहाल होते ही स्पीति घाटी भी सात माह बाद लाहुल से जुड़ जाएगी. बातल में ढाबा चलाने वाले मनाली निवासी चाचा व चाची नाम से मशहूर दोरजे व उनकी पत्नी चंद्रा ने बताया कि छोटादड़ा नाले के समीप सड़क की बहाली चल रही है.

रोहतांग दर्रे की बहाली भी जारी

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मौसम ने साथ दिया तो एक सप्ताह के भीतर मार्ग बहाल हो जाएगा और स्पीति घाटी लाहुल से जुड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि शिकुला दर्रे सहित रोहतांग दर्रे की बहाली भी जारी है. वही, मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही. दिनभर कई वाहन दारचा से बारालाचा दर्रे को पार कर लेह रवाना हुए जबकि सरचू की ओर से भी वाहन दर्रा पार कर दारचा पहुंचे.

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 21 मई को भारी बारिश की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने वाहन चालकों व यात्रियों को बारलाचा दर्रे व लेह मार्ग पर सफर न करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-सिरमौर में कोरोना से 5 संक्रमितों ने तोड़ा दम, संक्रमण से कुल मौत का आंकड़ा हुआ 150

Last Updated : May 21, 2021, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details