कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली से अब जल्द ही काजा सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा. बीआरओ के द्वारा इस सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम 1 सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा और अब सेना के वाहन मनाली होते हुए भी काजा पहुंच सकेंगे.
बर्फबारी बीआरओ पर पड़ी भारी
सर्दियों में बर्फबारी कम होने के चलते सीमा सड़क संगठन ने समदो से स्पीति घाटी के लोसर गांव तक सड़क को बहाल रखा. मार्च के आखिर में समदो काजा की ओर से सड़क बहाल करते हुए बीआरओ कुंजम दर्रे को पार कर बातल के समीप पहुंच गया था. इससे लग रहा था कि स्पीति घाटी अप्रैल के पहले सप्ताह लाहुल से जुड़ जाएगी, लेकिन अप्रैल और मई की बर्फबारी बीआरओ पर भारी पड़ी जिसके चलते अभी तक सड़क बहाल नहीं हो सकी.
बातल तक सड़क बहाल
हालांकि बातल तक सड़क बहाल होने से स्पीति की ओर से चंद्रताल झील तक पहुंचना आसान हो गया है. वहीं, कुंजम दर्रा बहाल होते ही स्पीति घाटी भी सात माह बाद लाहुल से जुड़ जाएगी. बातल में ढाबा चलाने वाले मनाली निवासी चाचा व चाची नाम से मशहूर दोरजे व उनकी पत्नी चंद्रा ने बताया कि छोटादड़ा नाले के समीप सड़क की बहाली चल रही है.