कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में समुद्र तल से 14100 फीट की उंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे खूबसूरत चंद्रताल की सुंदरता को निहारने के लिए अब पर्यटक एचआरटीसी (HRTC) की बस में सफर कर सकेंगे. लाहौल स्पीति से रोहतांग टनल (Rohtang Tunnel) होकर जाने वाली वॉल्वो व मनाली चंद्रताल बस सेवा आरम्भ हो गई है. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने इन बस सेवाओं का विधिवत हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
यह वोल्वो बस सेवा (Volvo Bus Service) लाहौल के जिस्पा, केलंग, मनाली, दिल्ली के बीच करीब 684 किलोमीटर दूरी के साथ देश में सबसे लंबी दूरी का बस रुट होगा. ये बस मनाली से चन्द्रताल व वापस मनाली के लिए चलेगी. कैबिनेट मंत्री मारकंडा ने कहा कि इन दोनों बस सेवाओं से घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही साथ विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाहौल स्पीति एक विशिष्ट स्थल के रूप में चित्रित होगा. इस दौरान परिवहन निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवाओं (Online Booking Services) का भी शुभारंभ किया गया. विश्व के किसी भी कोने से सीट की बुकिंग की जा सकेगी.
डॉ मारकंडा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बनने से लाहौल घाटी में पर्यटन की संभावनाए बढ़ गई है. आज से पूर्व लाहौल में पथ परिवहन की केलंग डिपो से ऑर्डिनरी बसे सेवा ही मिल रही थी, लेकिन पहली बार लाहौल स्पीति (Tribal District Lahaul Spiti) में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने वॉल्वो बस सेवा (Volvo Bus Service) आरम्भ की है.
कुल्लू डिप्पू की ये बस सेवा जिस्पा, केलंग, अटल टनल होते हुए मनाली से दिल्ली तक जाएगी. साथ ही निकट भविष्य में अन्य राज्यों की लंबी दूरी की इंटर स्टेट बस सेवाओं का केलांग तक विस्तार किया जाएगा.
जन समस्याओं का किया निपटारा