मनाली: देश में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान लोगों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है.
वहीं, मनाली प्रशासन की ओर से भी लोगों की सुविधा के लिए कर्फ्यू पास देने का निर्णय लिया गया है. यह कर्फ्यू पास बीमार लोगों और जरूरतंमदों को ही दिए जाएंगे. मनाली प्रशासन ने इसके लिए एक नंबर भी जारी किया है. कर्फ्यू पास के लिए व्हाट्सएप नंबर 9418456036 में आवेदन कर सकते हैं.