मनाली: सर्दियों के दिनों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा सहित पर्यटन नगरी मनाली के आस पास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के साथ ही सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है. बर्फबारी के कारण एख ओर जहां तापमान में गिरावट देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर मनाली प्रशासन ने भी बर्फबारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
बता दें कि अक्टूबर महीने से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और बर्फबारी के कारण अक्टूबर महीने में ही रोहतांग दर्रा दो बार बंदा हो चुका है. हालांकि मनाली प्रशासन और बीआरओ की मदद से रोहतांग दर्रे को बहाल कर लिया गया है और फिलहाल दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है.
घाटी में बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने मनाली आने वाले पर्यटकों और आम जनता से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति खराब मौसम के दौरान दर्रे की तरफ रूख न करें. साथ ही साथ गुलाबा बैरियर पर तैनात जवानों को भी आदेश दिए गये हैं कि खराब मौसम वाले दिनों में किसी भी वाहन को बैरियर से आगे जाने की अनुमति न दी जाये.