कुल्लू : जिला के उपमंडल आनी में एक पोते ने ही अपने दादा के साथ बेरहमी मारपीट की, जिस वजह से पहले बुजुर्ग बेहोश हो गया और बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही आनी पुलिस डीएसपी अनिल कुमार की अगुवाई में घटनास्थल पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आनी में सम्पति को लेकर युवक ने मां-दादा के साथ की मारपीट, दादा की मौत - property dispute in anni
सुबह चुन्नू देवी ने अपने बेटे द्वारा मारपीट किए जाने की रिपोर्ट आनी थाने में दर्ज की. वहीं बुजुर्ग निक्काराम के बेटे ने अपने पिता को बेहोशी की हालत में पाया तो उसे आनी अस्पताल लाया जाने लगा, लेकिन बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को जावन पंचायत के खोई गांव का रहने वाला त्यागराज सम्पति को लेकर अपने 76 वर्षिय दादा निक्का राम के पुराने घर गया, जहां वो अकेला रहता था. आरोपी पोते ने अपने दादा के साथ बहसबाजी और मारपीट करनी शुरू कर दी. जिससे निक्का राम बेहोश होकर सिर के बल नीचे गिर पड़ा और आरोपी पोता वहां से भाग गया. उसी दौरान अन्य घर में रह रही अपनी मां चुन्नू देवी के साथ भी आरोपी त्यागराज ने मारपीट की.
सुबह चुन्नू देवी ने अपने बेटे द्वारा मारपीट किए जाने की रिपोर्ट आनी थाने में दर्ज की. वहीं बुजुर्ग निक्काराम के बेटे ने अपने पिता को बेहोशी की हालत में पाया तो उसे आनी अस्पताल लाया जाने लगा, लेकिन बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और आरोपी पोते को गिरफ्तार कर आनी थाने लाया गया. डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. जबकि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.