कुल्लू:जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के मणिकर्ण के तहत बलारगा गांव में हमले में घायल युवक की मौत हो गई है. इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि 30 नवंबर की आपसी विवाद में बलारगा में एक युवक ने अपने भाई के साले पर जानलेवा हमला कर दिया था. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.