हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैंज घाटी के निहारनी में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - kullu Crime News

सैंज घाटी के निहारनी में एक व्यक्ति का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची सैंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

DEAD BODY FOUND IN Sainj Valley Kullu
सैंज घाटी के निहारनी में मिला व्यक्ति का शव

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 7:48 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सैंज घाटी के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. सैंज घाटी के निहारनी से पुलिस ने शव की बरामदगी की है. मृतक के परिजनों ने मामले में एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. सैंज पुलिस की टीम ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मझान गांव के रहने वाले बुधराम ने इस बारे में जानकारी दी.

बुधराम ने बताया कि उसके मामा बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे हैं और उन्हें एक व्यक्ति राम बहादुर के साथ अंतिम बार देखा गया था. जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रेम सिंह की लाश जमीन पर गिरा हुआ है और वहां पर शराब की बोतल भी पड़ी हुई है. ऐसे में बुधराम ने पुलिस को सूचना दी कि उन्हें शक है कि राम बहादुर ने पहले उसके मामा के साथ पहले शराब पी और उसके बाद डंडे और पत्थर के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी. क्योंकि उस जगह से खून से सने हुए डंडे और पत्थर भी बरामद हुए हैं. अब सैंज पुलिस की टीम ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी राम बहादुर की भी तलाश की जा रही है.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि "परिजनों के बयान दर्ज कर दिए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी की भी तलाश की जा रही है. उसके बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते रामबहादुर ने मृतक प्रेम सिंह की हत्या की है."

ये भी पढ़ें:शिमला के चौपाल में अग्निकांड, सेब के 250 पौधे जले, 2 कमरों का मकान भी जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details