कुल्लू: जिला में एक व्यक्ति ने पत्नी से मारपीट करने के बाद खुद फंदा लगा लिया. पुलिस ने केस दर्जकर शव को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद करीब चार बजे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से पुलिस को फोन आया कि हीरा देवी पत्नी मान चंद निवासी गांव तलोगी को उपचार के लिए लाया गया है.
पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद पति ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - himachal news
कुल्लू में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
एसपी ऑफिस कुल्लू
इस दौरान अस्पताल पहुंची पुलिस को बताया कि महिला के पति मान चंद ने मारपीट की है, जिसकी मारपीट से इसके सर में काफी चोटें आई हैं, जिस वजह से महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया और गंभीर हालत के चलते वह बयान देने योग्य नहीं है.
इस दौरान पता चला कि मारपीट करने के बाद पति ने अपने घर तलोगी में फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.