हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हार्ट अटैक से विदेशी महिला की मौत, दोस्तों के साथ घूमने आई थी मनाली - मनाली न्यूज

मनाली घूमने आई विदेशी महिला की हार्ट अटैक से मौत ही गई. विदेशी महिला 27 जनवरी को 4 पुरुष व 15 महिलाओं के साथ घूमने के लिए मलेशिया से मनाली आई थी.

malaysian woman died in manali
मनाली में मलेशियन महिला की मौत

By

Published : Jan 29, 2020, 1:19 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मनाली घूमने आई विदेशी महिला की हार्ट अटैक से मौत ही गई. विदेशी महिला की पहचान वनाएस (55) निवासी मलेशिया के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल मनाली से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल मनाली लाया गया है. इस पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सिविल अस्पताल मनाली पहुंचे.

विदेशी महिला 27 जनवरी को 4 पुरुष व 15 महिलाओं के साथ घूमने के लिए मलेशिया से मनाली आई थी. सभी विक्टरी रिसॉर्ट कन्याल में ठहरे हुए थे. आज सभी ने सुबह 4 बजे अमृतसर के लिए जाना था. तभी महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

नागरिक अस्पताल मनाली

डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अकसर बाहरी क्षेत्र से आए लोगों की ज्‍यादा ठंड के कारण हिल्‍स स्‍टेशन में तबीयत खराब हो जाती है और कई बार यह मौत का कारण भी बन जाती है.

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से कुल्लू की 2 दर्जन सड़कें बंद, NH-305 पर थमे वाहनों के पहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details