हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 51 ग्राम चिट्टे संग मुख्य आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज - NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

कुल्लू से तीन किलोमीटर दूर बदाह में पुलिस ने 51 ग्राम चिट्टे के मुख्य सरगना को पकड़ लिया है. उक्त आरोपी कुल्लू में चिट्टे का मुख्य सप्लायर है. आरोपी नशे के कारोबार के जरिए कई युवाओं को जिंदगी को तबाह कर रहा था.

बदाह में पुलिस ने 51 ग्राम चिट्टा पकड़ा

By

Published : Nov 2, 2019, 5:29 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू से तीन किलोमीटर दूर बदाह में पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी से 51 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है. आरोपी नशे की खेप लेकर दिल्ली से कुल्लू पहुंचा था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिट्टा के मुख्य सप्लायर राजीव कुमार उम्र (46) पूईंद निवासी बदाह में रहता है.

जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले एक साल से पुलिस के राडार पर था, लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा दे कर भाग जाता था. इस बार पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सुबह बदाह पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया और इससे पहले कि वह मौके से भागने में कामयाब होता पुलिस ने उसे दबोच लिया.

वीडियो.

तलाशी के दौरान आरोपी से 51 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी नशे की खेप को लेकर बदाह स्थित मकान में जा रहा था और पुलिस ने उसे घेर लिया.

इस गिरफ्तारी को कुल्लू पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी कुल्लू में चिट्टे का मुख्य सप्लायर है. नशे के कारोबार के जरिए कई युवाओं की जिंदगी बरबाद कर चुका है. आरोपी नशे के आदि युवाओं को नशा बेचकर मोटी कमाई कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने बदाह में 51 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस के राडार पर था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने चिट्टे की खेप दिल्ली से लाई थी. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details