हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला मोर्चा ने भुंतर में किया मुख्यमंत्री का स्वागत, विधायक सुरेंद्र शौरी भी रहे मौजूद - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के बालीचौकी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान कुल्लू व बंजार भाजपा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कुल्लू जिला महिला मोर्चा की प्रभारी एवं प्रदेश सचिव लता शर्मा और उनकी टीम ने सीएम का स्वागत किया.

Mahila Morcha kullu
Mahila Morcha kullu

By

Published : Feb 21, 2021, 5:43 PM IST

कुल्लूः महिला मोर्चा कुल्लू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के बालीचौकी दौरे पर पहुंचे. सीएम कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर तक हवाई मार्ग से आए और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए बालीचौकी के लिए निकले.

स्वागत के लिए पहुंचे विधायक सुरेंद्र शौरी

इस दौरान कुल्लू व बंजार भाजपा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे. कुल्लू जिला महिला मोर्चा की प्रभारी एवं प्रदेश सचिव लता शर्मा और उनकी टीम ने भी सीएम का स्वागत किया. लता शर्मा, बिमला ठाकुर, नैना, रानी कौर, नीशा, उर्मिला, बीना मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री को महिला मोर्चा द्वारा करवाए जा रहे कार्यक्रमों की दी जानकारी

प्रभारी लता शर्मा ने मुख्यमंत्री को महिला मोर्चा द्वारा करवाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि एक बूथ 20 बहनें जोड़ने का कार्य जोरों पर चला है. मुख्यमंत्री ने महिला मोर्चा के कार्यों की सराहना की.

पढ़ें-सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम, मृतकों के परिवारों को 4 लाख की सहायता राशि का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details