कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में खुले आसमान के नीचे रह रही मानसिक रूप से बीमार महिला के सहायता के लिए अब महिला कल्याण समिति आगे आई है. महिला कल्याण समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन व सरकार से आग्रह किया है कि उक्त महिला को जल्द ही महिला आश्रम भेजा जाए और महिला का इलाज भी किया जाए.
बंजार के सिधवा में पिछले करीब 20 सालों से यह मानसिक रूप से बीमार महिला खुले आसमान के नीचे रह रही है. इस महिला के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि आखिर वह कहां से आई है. वहीं, महिला किसी से कोई बात ही नहीं करती है अगर कोई उसे खाने को देता है तो वह चुपचाप खा लेती है और स्थानीय लोगों से भी कोई बात नहीं करती है.
महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा अंजना चौहान ने बताया कि महिला के बारे में जब उन्हें जानकारी मिली तो वे उसे मिलने पहुंची लेकिन महिला ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी और भी चुपचाप ही बैठी रहीं. उनका कहना है कि महिला स्थानीय लोगों के साथ भी बात नहीं करती है और स्थानीय लोग ही उसकी मदद करते हैं. ऐसे में महिला के साथ कभी भी कोई घटना पेश आ सकती है.
अंजना चौहान ने बताया कि वैसे तो सरकार महिला सशक्तिकरण के कई बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन इतने सालों से इस बेसहारा मानसिक रूप से बीमार महिला के किसी ने सुध नहीं ली है. उन्होंने कहा कि महिला का इलाज करवाया जाना चाहिए. वहीं, समाजसेवी महिला मीरा आचार्य का कहना है कि इस बारे में उन्होंने जिला कुल्लू के डीसी डॉ. ऋचा वर्मा से भी मुलाकात की है और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:HPU ने PG परीक्षा की डेटशीट की जारी, 15 सितंबर से 19 अक्टूबर कर होंगी परीक्षाएं