कुल्लू: पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में रोड शो निकाला. बारिश के बीच निकाले गए रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. महेश्वर सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का चुनावी अभियान खेमों में बंटा है. वहीं, बीजेपी एकजुट होकर आगे बढ़ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है.
बारिश के बीच कुल्लू में BJP कार्यकर्ताओं ने निकाला रोड शो, पूर्व सांसद बोले कई धड़ों में बंटी है कांग्रेस - ramswaroop sharma
कुल्लू में बीजेपी का रोड शो. महेश्वर सिंह ने मोदी के पक्ष में मांगे वोट.
महेश्वर सिंह पूर्व बीजेपी सांसद
पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश में चारों सीटों पर निश्चित रूप से बीजेपी के प्रत्याशी जीतेंगे और केंद्र एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार बनेगी. बता दें कि कुल्लू भाजपा मंडल ने रामशिला से लेकर गांधीनगर के बीच रोड शो कर लोगों से सांसद रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.