कुल्लू: शहर में बने हुए पार्क बहुत ही खस्ता हालत में काम कर रहे हैं. कुल्लू नगर परिषद इन पार्कों की दशा को सुधारने के बजाय इन्हें खराब करने में जुटी हुई है. कुल्लू में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू नगर परिषद का सरवरी और अखाड़ा बाजार में बने पार्कों की रेलिंग को उखाड़ने का कोई मतलब नहीं बनता है.
कुल्लू में पार्कों की हालत पर तल्ख हुए महेश्वर, कहा- विकास की जगह सत्यानाश पर उतरी नगर परिषद - कुल्लू पूर्व विधायक महेश्वर सिंह
कुल्लू में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू में पार्कों की हालत पर सत्यानाश पर उतरी नगर परिषद.
महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू के ढालपुर में बने पार्क की रेलिंग को चारों तरफ से उखाड़ दिया गया है, और वहां ऊंची रेलिंग लगा दी गई है, उन्होनें चिंता जताई कि पार्क को इतना गहरा कर दिया है कि दशहरा के समय अगर कोई दंगा फसाद हो जाए तो लोगों को बहार निकलने के लिए भी जगह नहीं मिलेगी. महेश्वर सिंह ने कहा कि नगर परिषद को पार्कों की चारदीवारी और रेलिंग को छोड़कर पार्क के अंदर कार्य करने की और ध्यान देना चाहिए.
वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दशहरा पर्व पर भगवान रघुनाथ का रथ मैदान के अंतिम छोर तक जाता है, ऐसे में पार्क की हस्ता हालत के चलते रथ को काफी नुकसान पहुंच सकता है. महेश्वर सिंह ने नगर परिषद से जवाब मांगते हुए कहा कि आखिर यह बताएं कि कुल्लू के पार्कों को तोड़ने से पहले उन्होंने पूरी योजना को तैयार क्यों नहीं किया.