हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी के तौर पर महेश्वर सिंह का नामांकन रद्द, इंद्रा ठाकुर और राहुल सोलंकी का भी पर्चा खारिज

बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह का नामांकन (Maheshwar Singh nomination) रद्द हो गया है. इसके साथ ही इंद्रा ठाकुर और राहुल सोलंकी का नामांकन भी रद्द हो गया है. हालांकि, महेश्वर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी अपना नामांकन दाखिल किया है.

Maheshwar Singh
महेश्वर सिंह

By

Published : Oct 27, 2022, 6:57 PM IST

कुल्लू:विधानसभा कुल्लू सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह (Senior Leader Maheshwar Singh) का बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर दाखिल नामांकन रद्द (Maheshwar Singh nomination as BJP candidate) हो गया है. निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि महेश्वर सिंह के पास बीजेपी का अधिकृत पत्र ना होने के कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशी सुंदर ठाकुर के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में इंदिरा ठाकुर का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया गया है.

भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर (BJP candidate Narottam Thakur) के कवरिंग कैंडिडेट राहुल सोलंकी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. हालांकि, महेश्वर सिंह ने आजाद प्रत्याशी (Independent candidate Maheshwar Singh) के तौर पर भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, बीजेपी हाईकमान की बैठक के बाद अब यह तय होगा कि महेश्वर सिंह अपना नामांकन पत्र वापस लेते हैं या फिर कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते हैं. वहीं, महेश्‍वर सिंह ठाकुर को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्‍व ने शिमला बुलाया है. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर का नामांकन जांच में सही पाया गया है.

पढ़ें-महिलाओं को 1500 रुपये देने के लिए बजट कहां से लाएगी सरकार: अपराजिता सारंगी

बता दें, भाजपा नेतृत्व ने कुल्लू सदर से पहले महेश्वर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उन्होंने बतौर भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था लेकिन पार्टी की तरफ से अधिकृत 'एबी' पत्र उन्हें नहीं मिला था. नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को भाजपा नेतृत्व ने उनका टिकट काट नरोत्तम ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया था. पार्टी के इस फैसले के बाद महेश्वर सिंह ने निर्दलीय नामांकन किया था. राहुल सोलंकी ने नरोत्तम ठाकुर के साथ कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details