कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में 57 लाख की लागत से ओवरहेड ब्रिज बनाया जा रहा है. कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सरवरी में बन रहे ओवरहेड ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. वहीं अम्रुत योजना के तहत हो रहे इस कार्यों पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया.
पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले सांसद होते हुए इसे प्राथमिकता में डाला था, लेकिन उस समय यह काम पूरा नहीं हो सका. अब उनकी सिफारिश पर यह काम शुरू हो गया है और जल्द ही इसका लाभ कुल्लू की जनता को मिलेगा.
बता दें कि ओवरहेड ब्रिज से सुल्तानपुर व सरवरी के लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं, इसके निर्माण कार्य में भी अब तेजी लाने के निर्देश ठेकेदारों को जारी कर दिए गए हैं. इस ओवरहेड ब्रिज के बनने से अब सरवरी में लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से नहीं जूझना होगा और नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 4 व 5 के लोग आसानी से ओवरहेड ब्रिज के माध्यम से सड़क को पार कर सकेंगे.