हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर वन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम, पारंपरिक भजनों से गूंजी आनी की वादियां - डीएफओ के.बी. नेगी

वन विभाग की ओर से महाशिवरात्रि के पर्व पर राजा रघुबीर सिंह मैदान में पहाड़ी भजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों के पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जागरुक किया गया. एक हास्य नाटक में वनों को आग से बचाने के उपाय बताए गए.

MAHASHIVRATRI CELEBRATIONS BY FOREST DEPARTMENT IN ANI KULLU
पारंपरिक भजनों से गूंजी आनी की वादियां

By

Published : Mar 11, 2021, 5:35 PM IST

आनी/कुल्लूःवन विभाग की ओर से महाशिवरात्रि के पर्व पर राजा रघुबीर सिंह मैदान में पहाड़ी भजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वन विभाग, अग्निशमन केंद्र, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, युवक मंडल, महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. राजेश्वरी कला मंच के कलाकारों ने शिव कैलाशों के वासी भजन से बेहतरीन शुरुआत की. इस दौरान शिव भक्त भगवान की भक्ति में डूबे नजर आए.

पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

इस दौरान लोगों के पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जागरुक किया गया. एक हास्य नाटक में वनों को आग से बचाने के उपाय बताए गए. कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने सभी से बच्चों के जन्मदिन पर एक एक पौधा जरूर लगाने की बात कही. एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि जब हमारे वनों में पेड़-पौधे अधिक होंगे, तो धरती का संतुलन बना रहेगा.

पढ़ें:गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

वन को आग से बचाएं

डीएफओ के.बी. नेगी ने अपने संबोधन में संदेश दिया कि अपने बगीचों व खेतों में सूखे घास जलाने से पहले वन विभाग को सूचित करें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. वन संपदा से हमारा जीवन स्वस्थ रहता है. कार्यक्रम पंचायत समिति अध्यक्ष विजय कंवर ने गांव की महिलाओं से आग्रह किया है कि वनों को आग से बचाएं.

आग से वनों में जंगली पक्षी पशु मारे जाते हैं. इस कार्यक्रम में एसडीएम चेत सिंह, लुहरी के डीएफओ के.बी. नेगी, पंचायत समिति अध्यक्ष विजय कंवर, प्रधान ग्राम पंचायत आनी लाल सिंह, प्रधान अमित कुमार बॉबी, ख्यालीराम ठाकुर, आर.ओ. तेज सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन युवक मंडल के सदस्य शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः...जब माकपा विधायक राकेश सिंघा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी मंत्री सरवीण चौधरी से माफी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details