हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा उत्सव में भव्य महाआरती का आयोजन, 101 ब्राह्मणों ने किए मंत्रोच्चार - पुजारी कल्याण संघ'

दशहरा पर्व में पुजारी कल्याण संघ द्वारा दिव्य और भव्य महा आरती का आयोजन किया गया. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए.

दशहरा उत्सव में भव्य महाआरती का आयोजन

By

Published : Oct 13, 2019, 12:09 AM IST

कूल्लु: अंतरराष्ट्रीय देव महाकुंभ दशहरा पर्व में पुजारी कल्याण संघ द्वारा दिव्य और भव्य महा आरती का आयोजन किया गया. इस आरती में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए. रथ मैदान में भक्तो ने महाआरती में भाग लिया और देवी-देवताओं की आराधना भी की.

इस दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव में यह आयोजन दूसरी बार किया गया है. वहीं अगले वर्ष से हर साल यह आयोजित किया जाएगा जो इस साल से भी ज्यादा भव्य होगा. उन्होंने कहा कि महाआरती के आयोजन से देवभूमि गुंजायमान होगी और यह दृश्य ईश्वरीय शक्ति का एक मनोरम ध्वनि के साथ आकर्षण एवं आशीष प्रदान करने वाला होगा.

वीडियो

वहीं पुजारी कल्याण संघ के अध्यक्ष इंद्र देव शास्त्री ने बताया कि दशहरा उत्सव में पूजा और आरती से सुबह व सांय माहौल बेहद देव मय होता है, लेकिन सभी देवताओं की आरती देव कैंपों में होती है और अपनी परंपराओं के अनुसार की जाती है. ऐसे में हर साल रथ मैदान में भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 25वें दिन DYFI ने तोड़ा क्रमिक अनशन, मांगें मानने के लिए प्रशासन का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details