कूल्लु: अंतरराष्ट्रीय देव महाकुंभ दशहरा पर्व में पुजारी कल्याण संघ द्वारा दिव्य और भव्य महा आरती का आयोजन किया गया. इस आरती में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए. रथ मैदान में भक्तो ने महाआरती में भाग लिया और देवी-देवताओं की आराधना भी की.
इस दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव में यह आयोजन दूसरी बार किया गया है. वहीं अगले वर्ष से हर साल यह आयोजित किया जाएगा जो इस साल से भी ज्यादा भव्य होगा. उन्होंने कहा कि महाआरती के आयोजन से देवभूमि गुंजायमान होगी और यह दृश्य ईश्वरीय शक्ति का एक मनोरम ध्वनि के साथ आकर्षण एवं आशीष प्रदान करने वाला होगा.